Mysterious Deaths
अनसुलझी पहेली बनकर रह गई इन सितारों की मौत, आज तक नहीं उठा सच से पर्दा mysterious Deaths
Mysterious Deaths
इन सितारों की मौत का रहस्य: सुशांत सिंह राजपूत से लेकर सिल्क स्मिता और दिव्या भारती, बॉलीवुड की कुछ ऐसी बड़ी हस्तियां हैं, जिनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई
![]() |
Image source : google images |
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून साल 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे। मौत के बाद सुशांत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनको लेकर एक्टर की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे। फैंस का कहना था कि सुशांत की हत्या हुई है, सीबीआई लगभग तीन साल बीतने पर भी इस मामले की जांच कर रही है।
दिव्या भारती (Divya Bharti)
एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत की गुत्थी भी आजतक सुलझ नहीं पाई है। 5 अप्रैल 1993 की रात दिव्या की अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी। हालांकि इस राज से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया कि आखिर दिव्या कैसे गिरी थीं।
गुरु दत्त (Guru Dutt)
एक्टर गुरु दत्त की मौत भी रहस्य बनकर रह गई। साल 1964 में एक झगड़े के बाद गुरु दत्त ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया था। गुरु दत्त के दोस्त अबरार अलवी ने एक्टर की मौत की खबर पुलिस को दी थी।
जिया खान (Jiah Khan)
आमिर खान के साथ ‘गजनी’ फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जिया खान की 2013 में मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि जिया ने सुसाइड किया था लेकिन परिवार वालों ने जिया की मौत को हत्या बताया था।
![]() |
Image source : google images |
नफीसा जोसेफ (Nafisa Joseph)
केवल 25 साल की उम्र में एक्ट्रेस नफीसा जोसेफ ने सुसाइड कर जान दे दी थी। नफीसा के पैरेंट्स ने आत्महत्या की वजह उनकी शादी टूटना बताया था, लेकिन सच्चाई का आजतक किसी को भी पता नहीं चल पाया है।
प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee)
महज 24 साल की उम्र में प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया था। इस बात का आजतक पता नहीं चल पाया है कि आखिर प्रत्युषा ने सुसाइड क्यों किया था।
सीद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
इस लिस्ट में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी शामिल है। सिद्धार्थ का 1 सितंबर 2021 के दिन रात में सोते समय निधन हो गया था। हालांकि सिद्धार्थ की मौत को लेकर फैंस ने कई सवाल उठाए थे।
सिल्क स्मिता (Silk Smitha)
एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की मौत एक पहेली बनकर रह गई थी। साल 1993 में सिल्क स्मिता अपने चेन्नई वाले घर में मृत पाई गई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर आत्महत्या की थी, हालांकि आज तक सिल्क स्मिता के सुसाइड की वजह पता नहीं चल पाई है।
श्रीदेवी (Sridevi)
साल 2018 में एक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। एक्ट्रेस की जुमैरा होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। हालांकि होटल के स्टाफ ने बताया था कि श्रीदेवी करीब 48 घंटों तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थीं।