Imaran khan की बढ़ी मुस्किले, पंजाब पुलिस लेगी 400 जवानों के साथ तलाशी

Imran khan के घर में 30 से 40 आतंकी छिपे होने का आरोप पंजाब पुलिस लेगी घर की तलाशी 400 जवानों की team कैमरे की निगरानी में चलाएगी search operation डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की पूर्व पीएम इमरान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने देशभर में हिंसक प्रदर्शन किए थे। इन्ही प्रदर्शनों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पंजाब police ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसी क्रम में पुलिस ने लाहौर स्थित इमरान खान के घर को घेर लिया हे।

Imran khan
Image source : google images

Imran Khan: पंजाब पुलिस की 400 जवानों की टीम केमरे की निगरानी में चलाएगी ऑपरेशन

Police का आरोप है कि इमरान के घर में 30 से 40 आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह वहीं आतंकी हैं जिन्होंने imran Khan की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में हिंसक प्रदर्शन किए थे, यहां तक की इन्होंने सैन्य ठिकानों को भी अपना निशाना बनाया था। सरकार की तरफ से imran khan को 24 घंटे के अंदर इन आतंकियों को सौंपने का ultimatome भी दिया था जो खत्म हो गया है। जिसके बाद पाकिस्तान की पंजाब प्रांत सरकार में सूचना मंत्री अमीर मीर ने कहा कि इमरान खान को दिया अल्टीमेटम खत्म होने के बाद अब पंजाब पुलिस imran khan के घर छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि घर की तलाशी के दौरान उसकी वीडियो recording भी की जाएगी। स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में मंत्री मीर ने कहा, आमने सामने टक्कर की जगह हम लाहौर के कमिश्नर की नेतृत्व में इमरान खान के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे।’ बता दें कि इससे पहले मंत्री अमीर मीर ने आतंकियों को सौंपने के लिए imran khan को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी समय सीमा कल दोपहर 2 बजे खत्म हो गई थी। मीर ने कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने एक बैठक की है, जिसमें यह फैसला किया गया कि पंजाब पुलिस imran के घर की तलाशी से पहले एक प्रतिनिधिमंडल पहले इमरान से मिलने का समय मांगेगा। फिर जुमे की नमाज के बाद उनसे मुलाकात करेगा। कहा जा रहा है कि imran khan से उनके घर की तलाशी लेने की अनुमति मांगने के लिए जो प्रतिनिधिमंडल भेजा रहा है दरअसल वो सरकार का आतंकियों को पकड़ने का प्लान है। ऐसा इस वजह से क्योंकि इस प्रतिनिधिमंडल के साथ पंजाब पुलिस के 400 जवान भी जाएंगे। हालांकि mir के मुताबिक, 400 पुलिस के जवान प्रतिनिधिमंडल के साथ इसलिए जाएंगे क्योंकि इमरान के घर के अंदर आतंकियों के छिपे होने की संभावना है ऐसे में प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवान उनके साथ जाएंगे। उन्होंने कहा, imran यह बात खुद कह चुके हैं कि अगर किसी को उनके घर में आतंकियों के छिपे होने का शक है तो वह उनके घर की तलाशी ले सकते हैं, बस शर्त यह है कि सर्च वारंट लीगल हो। आमिर मीर ने कहा, ‘यदि imran प्रतिनिधिमंडल को घर की तलाशी लेने की अनुमति नहीं देते हैं तो फिर नई रणनीति बनाई जाएगी। लेकिन फिलहाल हम चाहते हैं कि चीजें पॉजिटिव तरीकें से चलें।’ इंटरव्यू के दौरान जब मीर से पूछा गया कि इमरान खान यह भी दावा कर रहे हैं कि सर्च ऑपरेशन की आड़ में police खुद कई लोगों को उनके घर में प्लांट करना चाहती है, ताकि उन्हें आतंकी बताया जा सके। इसके जवाब में मंत्री ने कहा, जब हर चीज कैमरे की निगरानी में होगी तो हम भला कैसे लोगों को वहां प्लांट कर सकते हैं।

By EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *