Dhoni के बारे मे क्या बोला ये पूर्व खिलाड़ी : आखिरी पलो मैं ये चीजे देखना चाहता हु

dhoni के साइन का किस्सा बताते हुए गावस्कर भावुककहा- आखिरी पलों में 2 चीजें देखना

चाहूंगा, कपिल का ट्रॉफी उठाना और धोनी का विनिंग सिक्स इंडियन क्रिकेट टीम के
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी के साइन की कहानी
बताई है । इस दौरान गावस्कर भावुक हो गए । उन्होंने कहा,” जिंदगी के आखिरी पलों में
मैं सिर्फ 2 पल देखना चाहूंगा । पहला- 1983 में कपिल देव का ट्रॉफी उठाना और 2011
में धोनी का विनिंग सिक्स ।” स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर गावस्कर की
इस बातचीत का वीडियो शेयर किया है ।

Dhoni
Image source: google images

Dhoni के बारे मे क्या बोला ये पूर्व खिलाड़ी : आखिरी पलो मैं ये चीजे देखना चाहता हु

दरअसल, ये वाकया IPL में 14 मई को खेले गए मैच
के दौरान हुआ । इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स( KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स( CSK)
को 6 विकेट से हरा दिया था । मैच के बाद चेपॉक स्टेडियम में धोनी दर्शकों का
शुक्रिया अदा कर रहे थे । तभी गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी के ऑटोग्राफ लिए । धोनी
के साइन पर गावस्कर ने क्या कहा. गावस्कर ने कहा,” धोनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम
में इस IPL सीजन का आखिरी मैच खेल रहे थे । मैच के बाद CSK के कैप्टन ने दर्शकों
में जर्सी और टेनिस बॉल बांटकर उनका शुक्रिया कहा । धोनी स्टेडियम के चक्कर लगा रहे
थे और मैंने इस मौके को यादगार पल बनाने का फैसला किया । इसी वजह से मैं उनका
ऑटोग्राफ लेने के लिए दौड़ पड़ा । ये होम ग्राउंड पर धोनी का आखिरी मैच था । हां,
अगर चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती है तो उन्हें चेपॉक में खेलने का फिर
से मौका मिलेगा । पर मैंने उसी पल को खास बनाने का फैसला किया । ये मेरी किस्मत थी
कि कैमरा यूनिट में किसी के पास मार्कर पेन था । मैं उस व्यक्ति का भी शुक्रिया अदा
करता हूं । इसके बाद मैं माही के पास गया और उनसे रिक्वेस्ट की कि वो मेरी शर्ट पर
दस्तखत कर दें । उन्होंने इसे मान लिया । ये मेरे लिए एक बहुत भावुक मौका था,
क्योंकि इस आदमी ने इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है ।” जिंदगी के
आखिरी पलों पर क्या बोले गावस्कर. गावस्कर से जब खास क्रिकेटिंग पलों पर सवाल किया
गया तो उन्होंने कहा,” कपिल देव 1983 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा रहे हैं और धोनी 2011
वर्ल्ड कप के फाइनल में विजयी छक्का लगा रहे हैं । ये वो 2 पल होंगे, जो मैं मरने
से पहले देखना चाहूंगा ।” धोनी ने रिंकू की टी- शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ मैच के बाद
रिंकू सिंह भी धोनी के पास गए और अपनी टी शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया । इससे पहले रिंकू
सिंह ने CSK से KKR की जीत में अहम रोल निभाया । उन्होंने 54 रन की पारी खेली ।
रिंकू ने कैप्टन नीतीश राणा के साथ 99 रन की पार्टनरशिप की और मैच पलट दिया ।

By EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *